जमशेदपुर, 23 जुलाई 2025
देशभक्त चंद्रशेखर आजाद की जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जागृति संघ, जमशेदपुर द्वारा परंपरा के अनुरूप 6वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 2019 से प्रतिवर्ष 23 जुलाई को आयोजित किया जाता है, जिसमें समाजसेवा और राष्ट्रसेवा की भावना के साथ रक्तदान को महादान का स्वरूप दिया जाता है।
भारतीय जागृति संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि संस्था की स्थापना वर्ष 2018 में समाज कल्याण एवं विश्व कल्याण के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने कहा, “जैसे देश के वीर सपूतों ने राष्ट्र के लिए बलिदान दिया, वैसे ही आज के दौर में रक्तदान एक सच्चा महादान है। हमारा उद्देश्य है कि किसी को रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।”
इस वर्ष रक्तदान शिविर का लक्ष्य 150 यूनिट रक्त एकत्र करना था, जिसे सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए संस्था के सदस्य पूर्ण समर्पण के साथ जुटे रहे। आयोजन स्थल पर सवेरे से ही रक्तदाताओं की भागीदारी उत्साहजनक रही।
इस पुनीत कार्य में संस्था के सदस्य नवीन, रतन, बबलू, सोमनाथ, संतोष झा, सोनू, जितेंद्र, पप्पू, सुमित, संतोष मिश्रा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय नागरिकों और विभिन्न समाजिक संगठनों ने भी आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
संस्था का यह प्रयास न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि व्यापक सामाजिक चेतना के रूप में देखा जा रहा है। जागृति संघ निरंतर ऐसे जनसेवा कार्यों में संलग्न रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य कर रहा है।