चांडिल, 12 जुलाई: चांडिल अंचल कार्यालय के एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कर्मचारी सन्नी बर्मन को जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
यह कार्रवाई चांडिल निवासी राजेश हेम्ब्रम की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि पुश्तैनी जमीन को पंजी-2 में दर्ज कराने के एवज में सन्नी बर्मन द्वारा उनसे घूस की मांग की जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और रिश्वत लेते ही सन्नी बर्मन को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों और आम नागरिकों ने एसीबी की कार्रवाई की जमकर सराहना की है।
राजेश हेम्ब्रम ने कहा, “अपनी ही जमीन के कागजात ठीक कराने के लिए रिश्वत देना शर्मनाक है। अब मुझे न्याय की उम्मीद है।”
