Chandil: चांडिल-मानिकुई-कांड्रा मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क चांडिल अनुमंडल की जीवन रेखा मानी जाती है, जिसके जरिए रोजाना सैकड़ों लोग प्रखंड मुख्यालय और आस-पास के इलाकों तक आवागमन करते हैं।
जानकारी के अनुसार, लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क के निर्माण का टेंडर मई माह में ही पूरा हो चुका था, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों और भाजपा नेता दिवाकर सिंह ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार की उदासीनता और अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण सड़क निर्माण कार्य जानबूझकर लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक अड़चन है, तो जनप्रतिनिधियों को हस्तक्षेप कर सड़क को जल्द से जल्द चलने योग्य बनाना चाहिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की दयनीय स्थिति के कारण न केवल छोटे वाहन बल्कि एंबुलेंस और स्कूल बसों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। कई बार प्रशासन को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
