एनएचएआई की लापरवाही से चांडिल में जलप्रलय, फदलोगोड़ा में भारी जलजमाव से सड़क व कॉलोनियां डूबीं, जनजीवन अस्त-व्यस्त

SHARE:

चांडिल, 19 जून 2025 — चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद स्थिति विकराल हो गई। एनएचएआई की लापरवाही के चलते जलनिकासी अवरुद्ध हो गई, जिसके कारण टाटा-रांची नेशनल हाईवे और टाटा–पुरुलिया मार्ग पर भीषण जलजमाव से जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया। सड़कों पर पानी भर जाने से घंटों लंबा जाम लगा रहा, जबकि फदलोगोड़ा की आशियाना वुडलैंड कॉलोनीतो पूरी तरह जलमग्न हो गई।

आशियाना वुडलैंड कॉलोनी में 15-20 फीट पानी, लोग फंसे

फदलोगोड़ा की आशियाना वुडलैंड कॉलोनी में हालात बेहद भयावह हो चुके हैं। कॉलोनी के ग्राउंड फ्लोर के सभी फ्लैट डूब गए, और वहां रह रहे सैकड़ों परिवार बुरी तरह फंस गए हैं। कॉलोनी के अंदर खड़े दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहन जलमग्न हो गए हैं। वहीं, क्षेत्र में स्थित इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप भी पूरी तरह पानी में डूब गया है।

टाटा-रांची हाइवे बंद, लंबा ट्रैफिक जाम

फदलोगोड़ा काली मंदिर के पास मुख्य सड़क पर हुए जलजमाव के कारण टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग और टाटा-पुरुलिया मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम नागरिकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन को मजबूरन पोकलेन मशीन से फोरलेन सड़क को काटकर जलनिकासी का मार्ग बनाना पड़ा, ताकि सड़क और कॉलोनी से पानी का बहाव सुनिश्चित हो सके।

एनएचएआई पर आरोप, नाला बंद करने को बताया जलजमाव का कारण

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस आपदा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और निर्माण एजेंसी को सीधे जिम्मेदार ठहराया है। बताया गया कि एनएचएआई द्वारा चांडिल के आसनबनी से बालीगुमा (डिमना) तक बन रहे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत फदलोगोड़ा के पास एक प्राकृतिक नाले को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया, जिससे बारिश का पानी बह नहीं सका और पूरा क्षेत्र एक झील में तब्दील हो गया।स्थानीय निवासियों ने एनएचएआई और निर्माण एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचने के लिए स्थायी जलनिकासी व्यवस्था विकसित करने की मांग की है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा

प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है, लेकिन जलस्तर अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी कठिनाइयाँ आ रही हैं। जलमग्न कॉलोनियों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन पोलिस बल और बचावकर्मियों की मदद से लगातार प्रयास कर रहा है।

वैकल्पिक मार्ग निर्धारित

टाटा-रांची फोरलेन सड़क पर हुए जलजमाव के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। ऐसी स्थिति में प्रशासन ने कांदरबेड़ा – दोमुहानी – मानगो – डिमना रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल करने का निर्देश जारी किया है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।