चांडिल में चौकीदार की सड़क दुर्घटना में मौत पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

SHARE:

Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को आयोजित दिशा की बैठक में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। बैठक के दौरान हाल ही में चांडिल में राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात एक चौकीदार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत और वर्दी पहनाकर चौकीदार से ड्यूटी करवाने का मामला उठाया गया।

इस पर मंत्री संजय सेठ ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि “कानून से बड़ा कोई नहीं है” और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पत्रकारों द्वारा पूर्व में चौकीदारों से वाहन जांच कराए जाने के सवाल पर भी मंत्री ने इसे गंभीर मामला मानते हुए स्पष्ट किया कि इसकी भी जांच होगी।

बैठक में जिले की कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क योजना के अधूरे कार्यों की समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने हाथियों के उत्पात तथा 52 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बेड वाले अस्पताल की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त की।

Leave a Comment