बड़ी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट, रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर कार्रवाई

SHARE:

रांची : झारखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को शनिवार को रांची स्थित उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, चंपाई सोरेन आज नगड़ी इलाके में रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर हल चलाने वाले थे। यहां हजारों लोगों के जुटने की संभावना थी, लेकिन प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया।

डीएसपी की निगरानी में कार्रवाई

बताया जा रहा है कि यह कदम सदर डीएसपी की देखरेख में उठाया गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चंपाई सोरेन के घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।

अन्य नेताओं को भी रोका गया

सूत्रों के अनुसार, सिर्फ चंपाई सोरेन ही नहीं, बल्कि कई अन्य बड़े नेताओं को भी रिम्स-2 की विवादित जमीन के पास जाने से रोक दिया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।

रिम्स-2 जमीन विवाद पर बवाल

गौरतलब है कि रिम्स-2 की जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से नगड़ी इलाके में विरोध-प्रदर्शन का माहौल बना हुआ है। चंपाई सोरेन ने इसी मुद्दे पर जनता के साथ खड़े होने का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि हाउस अरेस्ट की कार्रवाई इसी को रोकने के लिए की गई है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

नगड़ी और रांची के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष तैनाती कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर तत्काल कार्रवाई होगी।

L

Leave a Comment