चाकुलिया के बाबा शनि देव मंदिर में भव्य वार्षिक पूजा महोत्सव संपन्न

SHARE:

Jamshedpur : चाकुलिया स्थित बाबा शनि देव मंदिर में आज वार्षिक पूजा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बहरागोड़ा के विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव समीर कुमार महंती ने शामिल होकर विधिवत पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

पूजा अनुष्ठान के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें विधायक समीर महंती स्वयं उपस्थित रहकर प्रसाद वितरण में सहभागी बने। पूजा में स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

विधायक श्री महंती ने इस अवसर पर कहा बाबा शनि देव की कृपा से ही क्षेत्र में शांति और समृद्धि बनी हुई है। जनता का विश्वास और आशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा का स्रोत है, और मैं निरंतर जनसेवा के मार्ग पर अग्रसर रहूंगा।”

महोत्सव के आयोजन में मंदिर कमिटी और स्थानीय युवाओं की भी सराहनीय भूमिका रही। आयोजन को सफल बनाने में गोपन परिहारी, गौतम दास, सुजीत दास, मिथुन कर, बापी नंदी, प्रणव बेरा, हिमांशु सोम, दुर्गा मन्ना, अमित कुमार, मोहन माईती, देवाशीष दास, गाब्ला दत्त, शुभम दास, शर्मा, तथा कमिटी सदस्य शंभू नाथ मल्लिक, शंकर दास, साधन मल्लिक, मुन्ना सिंह, मोनी पोलाई सहित अन्य कई स्थानीय प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Comment