चाकुलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के आभूषण व नकदी बरामद, दो गिरफ्तार

SHARE:

Jamshedpur : चाकुलिया थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। 30 जून की देर रात अरुण कुमार मोदी के बंद मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में सोना, चांदी, नकदी व अन्य सामान बरामद किया है।

चोरी की यह वारदात अरुण कुमार मोदी (साकिन-पुराना बाजार, चाकुलिया) के बंद मकान में तब हुई, जब वे अपने परिवार सहित रांची गए थे। चोरों ने मकान में सेंधमारी कर लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन चुरा लिए थे। पीड़ित के लौटने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

गिरफ्तारी व बरामद सामान
पुलिस की विशेष टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर दो चोरों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान

1. सोनू शेख (उर्फ अब्बास) — निवासी बड़ाजुड़ी, थाना पारसफांड़ी, जिला उड़ीसा


2. सागर महतो — निवासी बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल
के रूप में हुई है।



इनके पास से कुल 55 विभिन्न प्रकार के जेवरात व सामान बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:

सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली, लॉकेट, चूड़ी आदि

चांदी की पायल, कटोरा, प्लेट व सिक्के

₹1,33,020 नकद

दो मोबाइल फोन (IMEI नंबर सहित उल्लेखित)

एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (चोरी में प्रयुक्त)


चोरी में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं।


पुलिस ने त्वरि

त कार्रवाई करते हुए इलाके में सघन जांच अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को धर दबोचा। एसडीपीओ घाटशिला अंजनी कुमार और थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता पाई।


इस ऑपरेशन में एसआई अंजनी कुमार, एएसआई धर्मराज महतो, संजय सिंह, जितेंद्र महतो, जितेन्द्र यादव, प्रमोद चौधरी, व अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment

और पढ़ें