ज्योतिष शिक्षण संस्थान का स्थायी भवन उद्घाटन, 32 वर्षों की सेवा के बाद नई ऊँचाइयों की ओर कदम

SHARE:

Aditypur : बिहार एवं झारखंड सरकार से पंजीकृत “सेंटर ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस एंड रिसर्च” ने रविवार को अपने स्थायी भवन का उद्घाटन कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
आदित्यपुर स्थित याशिका ड्रीम हाइट में आयोजित इस समारोह में भवन का उद्घाटन ए. डी. जे. रियल्टी के प्रोप्राइटर जितेन्द्र नाथ मिश्रा द्वारा प्रातः 7:40 बजे किया गया।

संस्थान पिछले 32 वर्षों से किराए के भवन में संचालित हो रहा था। अब अपने स्वयं के भवन में प्रवेश कर संस्थान ने ज्योतिष शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई दिशा की शुरुआत की है।

कार्यक्रम की प्रमुख बातें

संस्थान के निदेशक प्रो. एस. के. शास्त्री ने इस अवसर पर कहा कि “यह संस्थान अब नई ऊँचाइयों को छुएगा और देशभर में प्रशिक्षित ज्योतिषियों की नई पीढ़ी तैयार करेगा।”

उद्घाटनकर्ता जितेन्द्र नाथ मिश्रा ने संस्थान की प्रगति के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्थान के महासचिव राजेश भारती ने ज्योतिषियों के हित में एक वित्तीय कोष (Financial Fund) स्थापित करने का सुझाव दिया ताकि सामूहिक रूप से ज्योतिषीय गतिविधियाँ संचालित की जा सकें।

डॉ. सुरेश कुमार झा ने कहा कि “ज्योतिष एक ईश्वरीय प्रदत्त विद्या है और ऐसे संस्थान इसके संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

कार्यक्रम में डॉ. नरेंद्र कुमार, मुरली कृष्णा, संजीव झा, और कई अन्य विद्वानगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भवन उद्घाटन के उपरांत प्रो. एस. के. शास्त्री ने पूर्ववर्ती और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच एक विशेष कक्षा का आयोजन किया।
इसके पश्चात सामूहिक भोज (लंच) और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment