नागा मंदिर बेलडीह में दुर्गा पूजा के शताब्दी वर्ष का भव्य आयोजन

SHARE:

Jamshedpur: नागा मंदिर बेलडीह में आयोजित दुर्गा पूजा के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर सप्तमी के दिन विशेष आरती का आयोजन किया गया। करीब 200 श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परिधान—सफेद और लाल वस्त्र धारण कर दीप, घंटा, शंख, धुनुची और पंखों के साथ माता की आरती की। इस दौरान देवी की दिव्य आभा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करती रही।

समारोह में ट्रस्ट की ओर से मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शतकीय रक्तदाता श्री रवि शंकर, स्वैच्छिक रक्तदाताओं संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुनील मुखर्जी और मानद सचिव कमल दास को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर साहित्यकार रागिनी भूषण और समाजसेविका शैलजा सुंदरम ने संयुक्त रूप से एक स्मारिका का विमोचन किया। ट्रस्ट ने पूजा समिति के संरक्षक रमेश अग्रवाल की उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं,  रीना वेदागिरी, अध्यक्ष जमशेदपुर विमेंस क्लब और  पुर्बी घोष को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नवमी के दिन भजन संध्या का आयोजन श्री प्रेमा अग्रवाल एवं टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवा में सक्रिय सहयोग के लिए विजय सिंह को भी सम्मानित किया गया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पा तिवारी ने किया। इस दौरान मुख्य ट्रस्टी सुरेश तिवारी, ट्रस्टी शंभु तिवारी, शशि तिवारी एवं बिनय भूषण तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बॉबी सिंह, रणजीत सिंध गैब्रिए, सतेंद्र सिंह, अजय, सुकुमवीत गैब्रिए, चिराग सिंह, उत्तम अग्रवाल, पं. नारायण पांडेय, पं. दिनेश पांडेय, उपेंद्र जी, राजेंद्र पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें