दिल्ली की शराब नीति पर गरमाई सियासत
Delhi:दिल्ली की शराब नीति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है। भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “इतिहास में पहली बार CAG ने किसी नीति से हुए घाटे का आकलन किया है और यह राशि 2000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।”
“AAP सरकार अपनी मजबूरी बताए” – कैलाश गहलोत
भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि “आखिर AAP सरकार किस मजबूरी में इस तरह की नीति लेकर आई? इस नीति ने गलत संदेश दिया और जनता के पैसे का दुरुपयोग हुआ। अब AAP को जनता को जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ?”
जनता के पैसे की बर्बादी पर BJP का हमला
भाजपा नेता ने आप सरकार को घेरते हुए कहा कि “जनता के पैसे से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। CAG रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि इस नीति से दिल्ली को भारी नुकसान हुआ। अब सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर 2000 करोड़ रुपये का नुकसान कैसे हुआ और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
AAP पर हमलावर BJP, बढ़ी सियासी गरमाहट
CAG रिपोर्ट के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी इसे भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा मामला बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सफाई मांग रही है। वहीं, AAP सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाएगी, यह देखने वाली बात होगी।
राजनीतिक गलियारों में यह विवाद अब कितना लंबा खिंचता है, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।
