जन सत्याग्रह संस्था ने बर्मामाइंस क्षेत्र से गायब सार्वजनिक शौचालयों को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

SHARE:


जमशेदपुर, 22 जुलाई 2025।
सामाजिक संगठन जन सत्याग्रह के प्रतिनिधियों ने आज पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप नगर आयुक्त जमशेदपुर को एक मांग पत्र सौंपा। पत्र में बर्मामाइंस क्षेत्र में सरकार द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालयों के गायब होने की शिकायत की गई है और इस पर अविलंब संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की गई है।

बर्मामाइंस के कई इलाकों में नहीं दिख रहे सार्वजनिक शौचालय

जन सत्याग्रह संस्था के अध्यक्ष मनजीत कुमार मिश्रा ने अधिकारियों को सौंपे पत्र में बताया कि बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गोलचक्कर के पास तथा इन्दर सिंह एरिया की मेन रोड के किनारे सरकार की योजना के तहत सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया था। लेकिन अब उन स्थानों पर शौचालय मौजूद ही नहीं हैं। संस्था ने इससे संबंधित फोटोग्राफ्स भी संलग्न किए हैं, जिससे यह साबित होता है कि या तो ये शौचालय चोरी हो गए हैं या अवैध रूप से नष्ट कर दिए गए हैं।

पूरे जिले में हो सकती है ऐसी ही स्थिति: जन सत्याग्रह

संस्था का मानना है कि यह मामला सिर्फ बर्मामाइंस तक सीमित नहीं हो सकता, बल्कि पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में सरकार द्वारा निर्मित कई अन्य सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति भी जांच के योग्य है। यदि समय रहते जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार की करोड़ों की संपत्ति इस तरह नष्ट होती रहेगी, और जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा।

संस्था की मांग: हो निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई

जन सत्याग्रह ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें। संस्था ने यह भी अपील की कि सार्वजनिक संपत्ति के संरक्षण के लिए स्थानीय निकायों की जवाबदेही तय की जाए।


Leave a Comment