बुंडू (रांची), 23 जुलाई 2025:
बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत कांची नदी के किनारे से बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। शव की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है और खोपड़ी की हालत कंकाल जैसी हो गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई दिनों से पानी में बहता हुआ यहां तक पहुंचा है।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की अवस्था को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि यह काफी पुराना मामला हो सकता है।पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों से अनुरोध किया है कि यदि उनके क्षेत्र में हाल के दिनों में किसी व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज हुई हो, तो वे बुंडू थाना से संपर्क करें ताकि शव की पहचान हो सके और मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
थाना प्रभारी का बयान:
बुंडू थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “शव की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है, क्योंकि यह लगभग कंकाल अवस्था में है। हमने आसपास के थाना क्षेत्रों से संपर्क कर गुमशुदगी से संबंधित सूचनाएं मंगाई हैं। यदि किसी व्यक्ति को कोई सूचना मिले, तो वे तत्काल बुंडू थाना से संपर्क करें।”
स्थानीय लोगों में दहशत:
शव मिलने की खबर से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह किसी हादसे का शिकार व्यक्ति हो सकता है या फिर हत्या कर शव को बहा दिया गया हो।पुलिस ने फिलहाल मामले को संदेहास्पद मानते हुए जांच शुरू कर दी है। शव के डीएनए टेस्ट और फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा ताकि पहचान स्थापित की जा सके।
पुलिस का अपील:
बुंडू थाना की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी के परिवार या परिचित का व्यक्ति कुछ दिनों से लापता है, तो वे थाना में पहुंचकर पहचान की प्रक्रिया में मदद करें। साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध जानकारी पुलिस को तुरंत सूचित करें।