जमशेदपुर/जेमको।
BSNL कंपनी में कार्यरत SBP के ठेकेदार द्वारा लगभग 10 मजदूरों को 5 वर्षों तक अधूरा वेतन दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित मजदूरों ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष सह झामुमो नेता राजेश सामंत से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
हर महीने आधा वेतन, पाँच साल से संघर्ष
मजदूरों ने बताया कि BSNL के अंतर्गत काम कराने के बावजूद उन्हें हर महीने ₹10,000 वेतन का केवल ₹5,000 ही दिया गया, जिससे उनका जीवन यापन अत्यंत कठिन हो गया। 5 वर्षों से वेतन की इस कटौती के कारण अब प्रत्येक मजदूर का बड़ा बकाया बन चुका है। इसको लेकर वे BSNL जेमको कार्यालय के चक्कर लगातार काट रहे हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला।
SDO से संपर्क, ठेकेदार का बिल लंबित होने की दी दलील
राजेश सामंत ने मजदूरों के आवेदन पर BSNL के SDO से फोन पर बात की, जिस पर उन्होंने बताया कि SBP ठेकेदार का बिल अभी तक पास नहीं हुआ है, इसलिए मजदूरों को वेतन नहीं मिल पाया है। हालांकि, उन्होंने दो महीने के अंदर बकाया भुगतान का आश्वासन जरूर दिया।
न्याय न मिलने पर DLO कार्यालय में केस और घेराव की चेतावनी
मजदूरों और सामाजिक सेवा संघ ने स्पष्ट कर दिया कि यदि दो माह के भीतर भुगतान नहीं हुआ, तो वे श्रम अधीक्षक (DLC) कार्यालय में शिकायत दर्ज करेंगे और BSNL कार्यालय का घेराव भी करेंगे।
आंदोलन की चेतावनी, संघ ने जताई एकजुटता
इस मौके पर सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, छोटे सरदार, सुजय खमराई समेत सभी मजदूर मौजूद थे। राजेश सामंत ने कहा:
मजदूरों का हक किसी भी हालत में छीना नहीं जाएगा। अगर समय पर भुगतान नहीं होता है, तो हम मजबूती से साथ खड़े रहेंगे और आंदोलन करेंगे।”
