ब्राउन शुगर कारोबार का भंडाफोड़: कपाली पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 19 पुड़िया नशा और नगदी बरामद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चली छापामारी, तमुलिया तालाब के पास सक्रिय था नशे का धंधा

SHARE:

सरायकेला-खरसावां (कपाली)
कपाली ओपी पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तमुलिया निवासी मोनू सिंह एवं आजाद बस्ती निवासी सोनू आलम उर्फ दानिश के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹5,950 नकद बरामद किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत बारीक कॉलोनी, तमुलिया तालाब के पास अवैध रूप से ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है।
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें कई अधिकारी और जवान शामिल थे।

छापामारी के दौरान क्या-क्या मिला:

19 पुड़िया ब्राउन शुगर

₹5,950 नकद राशि

दो नशा कारोबारी गिरफ्तार

छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

छापेमारी टीम का नेतृत्व चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा कर रहे थे।
दल में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, हसनैन अंसारी, अनीता सोरेन, खुर्शीद आलम, मनोज कुमार मिश्रा, विपुल कुमार तिवारी, सुनील हाफतगढ़ा, गोपाल कृष्ण, सहित वाहन चालक भी मौजूद थे।

पुलिस की चेतावनी:

पुलिस ने साफ कहा है कि नशा कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।


Leave a Comment