जमशेदपुर। ब्रिंग बैक इंडियन कल्चर फाउंडेशन द्वारा शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बिरसानगर में 15 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, बिरसानगर थाना के एसआई हीरानन्द माली, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयोजक राजीव रंजन सिंह एवं जिला महामंत्री दिनेश सिंह उपस्थित रहे।

“संस्कारों और शिक्षा से बच्चों को बनाएंगे सक्षम” – कृष्ण कांत राय
संस्था के संस्थापक कृष्ण कांत राय ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को योग, कला, खेल, नैतिक शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के ज़रिए मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त किया जाएगा। साथ ही ऐसे बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जोड़ने की पहल की जा रही है, जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते।

उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य कम से कम दसवीं तक की शिक्षा सभी जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाना है। इसके लिए सरकारी स्कूलों में खेल आधारित शिक्षा के जरिए बच्चों को फिर से पढ़ाई से जोड़ा जाएगा।”

“संस्था का प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायक” – सुधांशु ओझा
भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “यह सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान है। समाज के सभी वर्गों को ऐसे प्रयासों में सहभागी बनना चाहिए।”

अन्य अतिथियों ने भी संस्था को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस तरह के शिविर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रभावी कदम हैं। मौक़े पर मुख्य रूप से संतोष राय, अखिलेश सिंह, पम्मी राय, विजयकांत राय, प्रेम पाण्डेय, अनूप राय, प्रियाम पाण्डेय, पूजा ठाकुर, रेखा पाण्डेय, ज्योति कुमारी, मधुसूदन साह, अशोक साहू सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।