बोरियो पुलिस ने हत्याकांड मामले के स्थाई वारंटी को शहरजोड़ी से गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार को हत्याकांड मामले के स्थाई वारंटी ठेपो किस्कू उर्फ मंगल किस्कू उम्र 38 वर्ष पिता लिंगडु किस्कू को थाना क्षेत्र के शहरजोड़ी से गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच करवाने के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने फौरन आरोपी का मेडिकल जांच किया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उधर मामले को लेकर एसआई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंटी संख्या 113/11 कोर्ट से जारी किया गया था जिसमें आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उधर गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment