Ranchi : बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह इन दिनों सवालों के घेरे में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता सिंह के नाम पर दो अलग-अलग पैन कार्ड मौजूद हैं, जिनमें दर्ज जानकारियों में गंभीर विसंगतियां पाई गई हैं। दोनों पैन कार्ड (क्रमशः C92A और C1SE) में जन्मतिथि एक जैसी – 19 जून 1984 – दर्ज है, लेकिन इनमें नाम और पिता का नाम अलग-अलग बताया गया है।

रामगढ़ से जारी पैन कार्ड में श्वेता सिंह के पिता का नाम संग्राम सिंह दर्ज है, जबकि गुरुग्राम से बने पैन कार्ड में पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह बताया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि विधायक श्वेता सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे में पति के नाम के स्थान पर भी संग्राम सिंह का नाम भरा है। ऐसे में रामगढ़ वाला पैन कार्ड, जिसमें पिता का नाम संग्राम सिंह दर्ज है, अब संदेह के घेरे में आ गया है।

इसके अतिरिक्त, दोनों पैन कार्ड में नाम की वर्तनी भी अलग-अलग है—एक में नाम SHWETA SINGH है जबकि दूसरे में SHWETTAA SINGH लिखा गया है।

आयकर विभाग के नियमों के अनुसार, पैन कार्ड में केवल पिता का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना होता है। पति के नाम का कॉलम पैन फॉर्म में होता ही नहीं। ऐसे में पैन कार्ड में पति का नाम बताकर पिता का कॉलम भरना प्रक्रियात्मक धोखाधड़ी की ओर इशारा कर सकता है।

इस पूरे मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अगर जांच में यह पाया जाता है कि जानबूझकर दो पैन कार्ड बनाए गए हैं, तो यह न सिर्फ आयकर अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि चुनावी शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का मामला भी बन सकता है।