साहिबगंज: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत (मेरा युवा भारत) साहिबगंज के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बोरियो और पतना प्रखंड में प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, उ.उ.वि. सोतीचौकी पांगड़ों बोरियो की प्रभारी प्राचार्य सुष्मिता सोरेन, पतना प्रखंड के शिवपहाड़ पंचायत के वार्ड आग्नेयस टुडू, सगुड़ित दुर्गा तूरी और सोशल ऑडिट के सदस्य उपेंद्रनाथ साह उपस्थित रहे। जहां प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में फुटबॉल, लंबी कूद और पुरुष का 400 मीटर दौड़ और महिलाओं का 200 मीटर दौड़, रस्सी कूद और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। वही अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल की शुरूआत किया गया जिसमें अठगामा मांझी टोला, बड़तल्ला, सुगनिवासा, और दलदली गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उधर फुटबॉल में एएफसी क्लब अठगामा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि छोटा अठगामा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही 400 मीटर दौड़ (पुरुष) में सुनील टुडू प्रथम, दनियाल सोरेन द्वितीय और श्रीराम मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही लंबी कूद में सुनील टुडू प्रथम, राजेन सोरेन द्वितीय और शिव तूरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर कबड्डी में सोफिया, सानिया नाउमी और काजल कुमारी ग्रुप ने भाग लिया जिसमें सोफिया ग्रुप ने प्रथम और सानिया ग्रुप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही रस्सी कूद में नाजिमा खातून प्रथम, नैंसी कुमारी द्वितीय और सोनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर 200 मीटर की दौड़ में काजल कुमारी प्रथम, फिजा खातून द्वितीय और रेहाना खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माई भारत के स्वयंसेवक चंदन कुमार और कौशर अंसारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
