चाकुलिया में आम उत्पादकों के लिए सम्मेलन, NGO ने पांच किसानों से किया करार—मंडी रेट पर होगा सीधा खरीद-बिक्री समझौता

SHARE:

Chakuliya : मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम फलोत्पादन को बाजार से जोड़ने की दिशा में चाकुलिया प्रखण्ड परिसर में एक महत्त्वपूर्ण प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य आम उत्पादक किसानों को सीधे बाजार से जोड़ना और उन्हें मंडी दर पर उचित मूल्य दिलाना रहा।

म्मेलन में बीडीओ आरती मुंडा, एपीओ, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस, सीएसओ, जनसेवक, पंचायत सेवक, एनजीओ प्रतिनिधि, विक्रेता व आम खरीदार सहित कई हितधारकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान आम बागवानी को सतत आजीविका के रूप में सुदृढ़ करने और विपणन में पारदर्शिता लाने पर चर्चा हुई।

सम्मेलन के उपरांत ‘Intent to Solution’ और ‘श्रीसरन्या’ नामक दो एनजीओ ने पांच बागवानी लाभुक किसानों से सीधा करार किया। करार के तहत इन किसानों के आम मंडी के दर पर एनजीओ द्वारा खरीदे जाएंगे, जिससे किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और उन्हें अपने उत्पाद का बेहतर दाम मिलेगा।

बागवानी योजना के लाभुकों ने जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें औने-पौने दामों पर अपने फल नहीं बेचने पड़ेंगे। इससे न केवल उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि बाजार व्यवस्था की समझ भी बढ़ेगी।

यह प्रयास न केवल आम उत्पादकों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होगा, बल्कि बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत कृषि आधारित आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को भी मजबूती प्रदान करेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें