बीएलए नियुक्ति को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक, आगामी निर्वाचन तैयारियों पर हुई अहम चर्चा

SHARE:

जमशेदपुर, 10 जुलाई 2025।
आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु और समयबद्ध तरीके से संचालित करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्री गौतम कुमार की अध्यक्षता में 48-जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीएलए (Booth Level Agent) की नियुक्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

बीएलए सूची शीघ्र सौंपने का आग्रह

बैठक में राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करें और उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गतिविधियाँ निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत पूरी की जा सकें। बीएलए नियुक्ति से मतदाता सूची के सत्यापन और त्रुटियों के सुधार में मदद मिलेगी।

विशेष जागरूकता और तकनीकी अद्यतन

बैठक के दौरान जिओ-फेंसिंग नक्शे (Geo-fencing Map) से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी साझा की गई, जिससे प्रत्येक बूथ क्षेत्र की भौगोलिक सीमाओं का डिजिटल रूप से निर्धारण किया जा सकेगा। यह तकनीक आगामी चुनावों में मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

साथ ही, SIR 2026 (Special Intensive Revision) से संबंधित अद्यतन जानकारी दी गई और बताया गया कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर है, जिससे वे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

विस्थापित मतदाताओं की स्थिति पर चर्चा

बैठक में उन मतदाताओं के विषय में भी चर्चा हुई, जो कंपनी द्वारा खाली कराए गए या ध्वस्त क्वार्टरों से विस्थापित हो चुके हैं। इस संदर्भ में प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि ऐसे मतदाताओं की पहचान और पुनः नामांकन सुनिश्चित करने के लिए BLOs विशेष सर्वेक्षण कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई कि वे इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से वंचित न हो।