YouthIssues : भाजयुमो जमशेदपुर ने राज्यपाल से मिलकर JPSC में अनियमितताओं सहित युवाओं की समस्याओं पर जताई चिंता

Jamshedpur : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात कर राज्य के युवाओं से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए इन मुद्दों पर त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग की।



मुख्य रूप से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की हालिया परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और सामने आई अनियमितताओं पर युवाओं के गहरे रोष को राज्यपाल के समक्ष रखा गया। अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा कि जेपीएससी की परीक्षा प्रक्रिया में लगातार पारदर्शिता की कमी देखी जा रही है, जिससे योग्य और मेहनती अभ्यर्थी निराश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।



प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, अपराधों में हो रही वृद्धि, धर्मांतरण की बढ़ती घटनाएं, शैक्षणिक संस्थानों की बदहाल स्थिति, नकल माफिया की सक्रियता और नशे के कारोबार को लेकर भी गहरी चिंता जताई।



राज्यपाल संतोष गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सुजीत वर्मा, शुभांशु सिन्हा, रितेश सिंह और विशाल सिंह भी शामिल थे।

Leave a Comment