अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने पर भाजपा का विरोध तेज, तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप

SHARE:

Jamshedpur : झारखंड सरकार द्वारा “अटल मोहल्ला क्लीनिक” का नाम बदलकर “मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक” किए जाने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी ने तीव्र विरोध दर्ज किया है। भाजपा ने इसे “तुष्टिकरण की राजनीति” और “राष्ट्रपुरुषों के अपमान” की संज्ञा दी है।

भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने तीखा बयान जारी करते हुए कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक पूर्व प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि झारखंड राज्य के निर्माता भी थे। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व के कारण ही झारखंड राज्य का गठन संभव हुआ।”

उन्होंने कहा कि यह नाम परिवर्तन राष्ट्रवादी विचारधारा के खिलाफ एक योजनाबद्ध साजिश प्रतीत होता है। “अटल मोहल्ला क्लीनिक” की शुरुआत रघुवर दास सरकार के समय गरीब बस्तियों में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा को मजबूत करने के लिए की गई थी। ऐसे में नाम बदलने का फैसला जनहित की भावना का राजनीतिक दुरुपयोग है।

भाजपा जिला सोशल मीडिया सह-संयोजक अमित सिंह ने भी इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा, “झारखंड के निर्माता अटल जी के नाम पर बने क्लीनिक का नाम बदलना उनके प्रति सम्मान की कमी और जनता की भावनाओं का अपमान है। मुख्यमंत्री जी को इस पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए।”

भाजपा ने इस निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा है कि झारखंड की जनता के साथ मिलकर पार्टी इस “अपमानजनक निर्णय” का विरोध करेगी।

Leave a Comment