हूल दिवस पर वीर वंशजों पर लाठीचार्ज के विरोध में BJP ने फूंका हेमंत सोरेन का पुतला

SHARE:

सरायकेला: हूल दिवस के मौके पर साहिबगंज के भोगनाडीह में वीर शहीद सिद्धू-कान्हू के वंशजों पर कथित बर्बर पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार की शाम भारतीय जनता पार्टी ने गैरेज चौक, सरायकेला में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

बीजेपी नेताओं ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताया और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि आदिवासी अस्मिता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों पर लाठीचार्ज कर सरकार ने हदें पार कर दी हैं। यह न केवल अमानवीय है बल्कि हूल दिवस जैसे ऐतिहासिक दिन का भी अपमान है।

जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा यह सरकार आदिवासियों के नाम पर सत्ता में आई, और अब उन्हीं के वंशजों को कुचल रही है। हम चुप नहीं बैठेंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने किया। इस विरोध प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा, राकेश कुमार, लिपू मोहंती, रमेश हांसदा, सुमित चौधरी, राजकुमार सिंह, लालसिंह सोय, बिजु सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment