Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा अतिथिगृह में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्य ने झामुमो प्रवक्ता कुणाल सारंगी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने प्रेस वार्ता में कहा कि झामुमो जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि भाजपा जमीनी मुद्दों को उठाकर जनता की आवाज बुलंद कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब जनसमर्थन खोने लगता है, तो वह झूठे आरोपों और बयानबाजी की राजनीति का सहारा लेता है।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्य ने झामुमो प्रवक्ता के आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि “ऐसे अनर्गल आरोपों से जनता भ्रमित नहीं होगी। सच्चाई जनता के सामने है और वह सब कुछ देख रही है।”
दोनों नेताओं ने कुणाल सारंगी से अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा तथ्यों के साथ जनता के बीच जाएगी और ऐसे बयानों से घबराने या विचलित होने वाली नहीं है।
