संविधानिक अधिकारों पर प्रहार है शांतिपूर्ण आंदोलनकारियों पर केस: रामबाबू तिवारी

SHARE:

Jamshedpur : शहर में कानून व्यवस्था को लेकर हो रहे जन आंदोलन को लेकर प्रशासन की सख्ती पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामबाबू तिवारी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जन सुविधा मंच के बैनर तले शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करना लोकतांत्रिक मूल्यों की खुली अवहेलना है।

तिवारी ने विशेष रूप से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज़ उठाई, न कि किसी तरह की अराजकता फैलाई। फिर भी उन पर और अन्य आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाना प्रशासन की पक्षपातपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि यह पूरा आंदोलन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों और प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ था, जिसमें जनता की भावनाओं का प्रतिनिधित्व हो रहा था।

रामबाबू तिवारी ने प्रशासन से यह मुकदमा अविलंब वापस लेने की मांग की है और साथ ही जिले के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे जनविरोधी रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर मामले में सुधार नहीं हुआ तो पार्टी जनांदोलन छेड़ेगी।

Leave a Comment