प्रधानमंत्री आवास योजना की मिसाल बने रामदास बेदिया, राष्ट्रपति भवन में डिनर के लिए आमंत्रित

SHARE:

अनगड़ा, रांची:
रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के बीसा गांव के एक साधारण किसान रामदास बेदिया को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज (डिनर) में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। यह गौरव उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत निर्धारित समय से पहले आवास निर्माण पूरा करने के लिए दिया गया है।

रामदास बेदिया 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे और राष्ट्रपति भवन में डिनर के विशेष अवसर के साक्षी बनेंगे। इस असाधारण उपलब्धि पर पूरे बीसा गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाइयों से नवाजा।

रामदास बेदिया की प्रमुख उपलब्धियां:

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समय से पहले घर निर्माण पूरा किया।
राष्ट्रपति भवन से मिला रात्रिभोज में शामिल होने का आमंत्रण।
गांव के लिए बना गौरव का प्रतीक, मिसाल बने अन्य लाभार्थियों के लिए।


आमंत्रण पत्र सौंपा गया
राष्ट्रपति कार्यालय से जारी आमंत्रण पत्र को डाक निरीक्षक सिकंदर प्रधान एवं अधिदर्शक समीर कुमार साहू ने बीसा गांव पहुंचकर रामदास बेदिया को विधिवत सौंपा। इस मौके पर भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

गांव में खुशी की लहर

बीसा गांव में यह पहला मौका है जब किसी किसान को ऐसा सम्मान मिला है। रामदास की मेहनत और ईमानदारी की अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। ग्रामीणों ने इसे पूरे गांव की उपलब्धि बताया।

Leave a Comment

और पढ़ें