बिरसा सेना की केंद्रीय संयोजक समिति गठित, बलराम कर्मकार ने किया नेतृत्व, जल, जंगल, जमीन की लड़ाई को नई दिशा देने का संकल्प

SHARE:

जमशेदपुर : झारखंडी अस्मिता, अधिकार और संसाधनों की रक्षा के लिए सक्रिय संगठन बिरसा सेना ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपनी नई केंद्रीय संयोजक समिति का गठन किया। यह निर्णय बिरसा सेना मुख्यालय, बिरसानगर, जमशेदपुर में आयोजित एक आपातकालीन बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के संस्थापक प्रमुख बलराम कर्मकार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से वर्तमान जिला, नगर और प्रखंड स्तरीय सभी समितियों को भंग कर नवगठित केंद्रीय संयोजक समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बलराम कर्मकार ने कही अहम बात

बैठक को संबोधित करते हुए बलराम कर्मकार ने कहा बिरसा सेना का गठन हमने झारखंडियों के जल, जंगल, जमीन और अधिकार की लड़ाई को संगठित स्वर देने के लिए किया था। आज भी हम उसी लक्ष्य के प्रति पूरी निष्ठा और संघर्षशील भावना से जुटे हैं। धरती आबा बिरसा मुंडा के उलगुलान से हमें दिशा मिली है, और अब वक्त है उस उलगुलान को आज की ज़रूरतों के मुताबिक जमीन पर उतारने का।”


घोषित नई केंद्रीय संयोजक समिति में निम्न सदस्य शामिल हैं:
बलराम कर्मकार, सुनील सोरेन, मुकेश गोप, गोविन्द कर्मकार, सुभाष सिंह सरदार, डैनियल उरांव, संजू लोहार, गणेश मुंडा, गोपाल सावली, मुकेश कर्मकार, हिलेरियस टोप्पो, गेरल कर्मकार और मंगल गोईपाई।

संघर्ष को मिलेगा नया आधार

संगठन ने स्पष्ट किया कि यह समिति आंदोलनों की रणनीति, दिशा और संगठनात्मक संरचना को सशक्त बनाएगी। आने वाले समय में बिरसा सेना, जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को जमीनी आंदोलन के ज़रिए मुखर करेगी और झारखंड की जनता की प्रखर आवाज़ बनेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें