Jamshedpur : शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए बिनोद यादव फैंस क्लब अब टाटा फाउंडेशन के साथ मिलकर माध्यमिक शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम करेगा। यह जानकारी टाटा फाउंडेशन के प्रतिनिधि अभिषेक कुमार ने क्लब के संरक्षक बिनोद यादव से मुलाकात के दौरान दी।
प्रत्येक माह पाँच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और शिक्षक की नियुक्ति
टाटा फाउंडेशन की ओर से जोजोबेड़ा क्षेत्र में एक योग्य शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी, जो माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चों को निःशुल्क पढ़ाएंगे। इसके अलावा शिक्षक को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति माह 5000 रुपये भी दिए जाएंगे। जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री सहित अन्य आवश्यक संसाधन भी मुहैया कराए जाएंगे।
आंगनबाड़ी को मिला राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार
हाल ही में जोजोबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र को प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह केंद्र बिनोद यादव के प्रयासों से 2008 में स्थापित हुआ था और तब से क्षेत्र में शिक्षा की लौ जलाए हुए है।
उच्च शिक्षा की दिशा में भी प्रयास जारी
इस अवसर पर बिनोद यादव ने टाटा फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे जोजोबेड़ा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में इंटरमीडिएट एवं डिग्री कॉलेज खोलने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से शीघ्र ही मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की सुविधा सुलभ रूप में मिल सके।”
शिक्षा और समाज सुधार में निरंतर सक्रिय हैं बिनोद यादव
बिनोद यादव वर्षों से शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में सक्रिय हैं। 2008 में राजकीय मध्य विद्यालय और आंगनबाड़ी की स्थापना से लेकर अब टाटा फाउंडेशन के माध्यमिक शिक्षा प्रोजेक्ट तक, उन्होंने शिक्षा को समाज में बदलाव का जरिया बनाया है।