देर रात बिहार में भूकंप, लोगों में मची अफरातफरी
Bihar:गुरुवार देर रात बिहार के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप नेपाल में आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। भूकंप का असर बिहार के कई इलाकों, खासकर राजधानी पटना में भी महसूस किया गया। रात के करीब 2:36 बजे जब धरती कांपी, तो लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे।
डेढ़ मिनट तक कांपी धरती, सीतामढ़ी में तेज झटके
सीतामढ़ी समेत कई जिलों में करीब डेढ़ मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक जमीन हिलने लगी, जिससे लोग दहशत में आ गए और रात के अंधेरे में ही घरों से बाहर निकल आए।
फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में भी महसूस हुए झटके
फारबिसगंज और उसके आसपास के इलाकों में भी करीब 2:30 बजे के आसपास भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि जो लोग जाग रहे थे, वे तुरंत घरों से बाहर भागे। हालांकि, रात का समय होने के कारण कई लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हुआ।
भूकंप के बाद दहशत, फिर से झटकों का डर
भूकंप के झटकों के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग आशंकित हैं कि कहीं फिर से भूकंप न आ जाए। इससे पहले 7 जनवरी 2025 को भी बिहार में भूकंप आया था, जिसका केंद्र नेपाल के गोकर्णेश्वर में था और उसकी तीव्रता 6.38 दर्ज की गई थी।
मौसम भी बिगड़ेगा, अगले दो दिन बारिश के आसार
जहां एक तरफ देर रात भूकंप के झटकों से लोग सहम गए, वहीं दूसरी तरफ अगले दो दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
