आदित्यपुर। सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशन में आदित्यपुर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामला क्रॉस लिमिटेड कंपनी से पीतल बुश चोरी का है।
गिरफ्तार आरोपियों में निरंजन कुमार, सुशील महतो उर्फ झंटु और सफीक पालोयान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 100 बड़े साइज के और 200 छोटे साइज के पीतल बुश बरामद किए हैं। पूछताछ में तीनों ने चोरी और चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार की।
इस छापामारी दल में थाना प्रभारी विनोद तिर्की, पुलिस अवर निरीक्षक आलम चांद महतो, पुलिस अवर निरीक्षक सुधांशु कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती का संदेश गया है।
