जमशेदपुर : सेनारी थाना अंतर्गत एक और सनसनीखेज हत्या सामने आई है। सोनारी के बाल विहार धोबी बस्ती के रहने वाले सूरज प्रमाणिक की निर्मम हत्या के मामले में एक महत्वपूर्ण पहलू सामने आया है। सूरज की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और विवाद का हाथ हो सकता है। आपको बताते चले कि सूरज प्रमाणिक का विवाद कुछ महीनों पहले मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली और कल्लू से हुआ था। आरोप है कि दोनों ने सूरज की आंख फोड़ दी थी। इस हमले के बाद, सूरज किसी तरह इलाज करवाकर ठीक हुआ और फिर मनोज और कल्लू के साथ मारपीट की। यही विवाद अब हत्याकांड में बदल चुका है। परिजनों का कहना है कि सूरज की हत्या उन्हीं पुराने दुश्मनों ने की है। हत्या के दिन सूरज सुबह अपने परसुडीह स्थित घर से निकला था, और सीधे सोनारी पहुंचा था। वह पिछले कुछ समय से परसुडीह में रह रहा था, जबकि उसका परिवार अभी भी सोनारी में रहता है।
परिजनों ने मनोज पगली और कल्लू पर लगाया हत्या का आरोप
सूचना मिलने के बाद, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने घटनास्थल का दौरा किया और एमजीएम अस्पताल में परिवार से बातचीत की। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही हत्या के कारण का खुलासा हो जाएगा। परिजनों ने मनोज पगली और कल्लू पर हत्या का आरोप लगाया है। अब देखना यह है कि पुलिस की जांच से इस हत्याकांड की सच्चाई सामने आती है।