जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरण महतो ने रेलवे एडीआरएम से की मुलाकात, लोकसभा क्षेत्र की रेल संबंधी 34 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

SHARE:

जमशेदपुर, 4 जुलाई – जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने आज खड़गपुर स्थित रेलवे कार्यालय में रेलवे एडीआरएम (ऑपरेशन) मनीषा गोयल से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र की रेल संबंधी समस्याओं और विकासात्मक मांगों को लेकर एक विस्तृत 34 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा।

सांसद महतो ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र झारखंड और बंगाल सीमा पर स्थित एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है, जहां हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन रेल सेवा पर निर्भर रहते हैं। वर्तमान में ट्रेनों के देरी से चलने, ठहराव की कमी और अधूरे बुनियादी सुविधाओं के कारण आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

प्रमुख मांगें:

  1. विलंब से चलने वाली ट्रेनों को समय पर चलाने की अपील की गई, जिससे नौकरीपेशा, विद्यार्थी और मरीजों को राहत मिले।
  2. गीतांजलि एक्सप्रेस (12860), वंदे भारत एक्सप्रेस (20897/98), समलेश्वरी एक्सप्रेस (18005/06) और आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130) जैसी ट्रेनों का घाटशिला स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग।
  3. शालिमार-गोरखपुर (15021/22) और टाटा-गोड्डा (18185) जैसी ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने और विस्तार की आवश्यकता पर जोर।
  4. बंद पड़ी कालीमाटी एक्सप्रेस और बिरसा मुंडा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने की मांग।
  5. घाटशिला, चाकुलिया, कोकपाड़ा और गालूडीह स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) और रेल अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया गया।
  6. चाकुलिया और घाटशिला अंडरपास में जलजमाव की समस्या को दूर करने हेतु निकासी व्यवस्था की मांग।
  7. घाटशिला स्टेशन में रिजर्वेशन काउंटर का समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करने का अनुरोध।
  8. नई ट्रेन सेवा की शुरुआत – टाटानगर से दिघा और आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस को टाटा से चलाने की मांग।
  9. कोरोना काल में बंद हुई खड़गपुर से टाटा लोकल ट्रेन (सुबह 9:15 बजे) को पुनः चालू करने का प्रस्ताव।

आधारभूत संरचना विकास की मांगें:

  • कई स्थानों पर नए हॉल्ट, पीसीसी सड़क, नाला निकासी, रेलवे क्रॉसिंग पर एफओबी/आरओबी की मांग की गई।
  • घाटशिला स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों में गति लाने का आग्रह।

सांस्कृतिक पहल:

  • सांसद ने यह भी आग्रह किया कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर बंगाली भाषा में भी नाम लिखे जाएं, ताकि क्षेत्रीय भाषा को सम्मान मिल सके।

रेलवे एडीआरएम मनीषा गोयल ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।

और पढ़ें