भालूबासा में धूमधाम से संपन्न हुआ करम पर्व का विसर्जन, झामुमो नेता प्रहलाद लोहरा हुए शामिल

SHARE:

जमशेदपुर, भादो एकादशी करम पर्व का भव्य विसर्जन शुक्रवार को भालूबासा हरिजन बस्ती में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता प्रहलाद लोहरा विशेष रूप से मौजूद रहे।

विसर्जन जुलूस में बस्ती के मुखिया परेश मुखी, बादल मुखी, समरेश मुखी, दिनेश मुखी, सागर मुखी, चंदन महानद, संदीप मुखी, सुरेश मुखी, अरविंद मुखी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, माताएं-बहनें, काका-काकी और युवा शामिल हुए। झामुमो के युवा कार्यकर्ताओं में राकेश सरकार, सुजल कुमार, अजित लोहरा, अमन कुमार समेत कई साथी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

पूरे विधि-विधान और पारंपरिक गीत-संगीत के साथ करम देवता की पूजा-अर्चना कर विसर्जन किया गया। वातावरण में जहां श्रद्धा और भक्ति का भाव था, वहीं झामुमो नेता प्रहलाद लोहरा ने मौके पर उपस्थित सभी को करम पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को भाईचारे एवं सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया।

Leave a Comment