जमशेदपुर | 8 जुलाई 2025
बारीगोड़ा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। स्थानीय निवासी हेमनंदन रजक की एक बिजली के खंभे से करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना मिश्रा जी के घर के समीप स्थित खंभे की बताई जा रही है, जहाँ लापरवाही के चलते बिजली प्रवाहित हो रही थी।
स्थानीय लोगों ने तत्काल हेमनंदन रजक को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। जदयू के महानगर सचिव विकास कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग के जीएम से फोन पर वार्ता की। जीएम ने जांच के उपरांत दोषियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले भी इस खंभे में करंट की शिकायत की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया, जिसकी कीमत अब एक जान देकर चुकानी पड़ी।
मांग उठ रही है कि:
दोषी कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो
क्षेत्र के सभी खतरनाक खंभों की तकनीकी जांच हो
पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए
