परिवार के बाहर रहने के दौरान चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग
बरहरवा: थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जहां दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने, नकद राशि और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी आलोक आनंद, पिता बिरेन्द्र कुमार बीते 9 जुलाई से 12 जुलाई की रात तक अपने पूरे परिवार सहित घर से बाहर थे। जब वे 13 जुलाई की सुबह वनांचल एक्सप्रेस से अपने घर लौटे तो उन्होंने पाया कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। वही घर के तीनों कमरों में सामान पूरी तरह अस्त व्यस्त था और उनकी आलमारी तोड़ी जा चुकी थी और रसोईघर के पास की खिड़की की ग्रिल भी कटी हुई पाई गई। जहां पीड़ित आलोक आनंद ने बताया कि चोरों ने घर से दो लैपटॉप, ₹15,000 नकद और कीमती आभूषण चुरा लिए जिसकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रूपए बताई है। उधर इस चोरी की घटना के बाद से परिवार मानसिक आघात में है। उधर पीड़ित आलोक आनंद ने बरहरवा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत
बरहरवा समेत आसपास के इलाकों में बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। जहां आमजन में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। वही लोगों का कहना है कि अब एक रात के लिए भी घर खाली छोड़ना खतरे से खाली नहीं है। वही स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे लोहे की ग्रिल तक काटकर घरों में घुस रहे हैं। वही पुलिस गश्ती और निगरानी तंत्र की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द कार्रवाई का भरोसा
उधर बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त होते ही जांच प्रारंभ कर दी गई है। जहां घटनास्थल का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।वही उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर घटना है जहां तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय जनता की मांग
उधर स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से निम्नलिखित मांगें की हैं जिनमें रात्रिकालीन पुलिस गश्ती में वृद्धि, पुलिस के द्वारा गुप्तचरों को सक्रिय करने, चोरी के मामलों का शीघ्र उद्भेदन,
असामाजिक तत्वों पर निगरानी शामिल है। वही बरहरवा में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। जहां आमलोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है यदि समय रहते पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की, तो आम जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास कमजोर होता चला जाएगा।
चोरी गए आभूषणों में शामिल
सोने की अंगूठी 2 पीस
सोने की नथ 1 पीस
मानटीका 1 पीस
लाल मोती के साथ सोने की माला
सोने के टॉप 1 जोड़ी
चांदी की पायल 4 जोड़ी
चांदी की बिछिया 2 जोड़ी
चांदी का मठिया 2 पीस
चांदी का ‘ओम’ लॉकेट
नाक की कील शामिल है जिसे चोर चोरी करके उड़ा ले गए हैं।