बैंकों पंचायत में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता और उपविजेता टीमों को किया गया सम्मानित

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बैंकों पंचायत के N.S.S.C. आम्बेड़ा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। विधायक मंगल कालिंदी के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि पलटन मुर्मू ने फाइनल मैच का फुटबॉल किक कर उद्घाटन किया।


इस अवसर पर विजेता जूनियर स्पॉटिंग टीम को ₹40,000 नकद राशि एवं खस्सी (बकरा) देकर सम्मानित किया गया, वहीं उपविजेता P.R.M.M.C. बाबनीडीह को ₹30,000 नकद राशि एवं खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया।

समारोह में तपन माझी, खेलाराम सोरेन, सिद्धू महतो, मुखिया चम्पा माझी, दुर्लभ बेसरा, माझी बाबा, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।

Leave a Comment