क्या बैंक कर्मचारियों को मिलेगी हर शनिवार छुट्टी?
भारतीय रिजर्व बैंक :बैंक कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। लंबे समय से चली आ रही Five-Day Working की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। अगर सब कुछ योजनानुसार चला, तो जल्द ही Bank Holidays का नया नियम लागू हो सकता है, जिससे कर्मचारियों को हर शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलेगी।
2015 में शुरू हुई थी फाइव-डे वर्किंग की मांग
2015 में भारतीय बैंक संघ (IBA) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत बैंक कर्मचारियों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी दी गई। हालांकि, बैंक यूनियनें तभी से हर शनिवार और रविवार की छुट्टी की मांग कर रही थीं। अब इस पर सहमति बनती दिख रही है।
IBA और बैंक यूनियनों के बीच बनी सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IBA और बैंक कर्मचारियों के संघों के बीच सहमति बन चुकी है। अब सिर्फ सरकार और RBI की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। अगर सरकार इस पर मुहर लगा देती है, तो सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में यह नियम लागू हो जाएगा।
बैंकों का समय भी बदलेगा!
अगर Five-Day Working System लागू होता है, तो बैंकों के कामकाजी घंटे भी बढ़ जाएंगे। मौजूदा समय में बैंक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलते हैं, लेकिन नए नियम के तहत बैंक सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुले रहेंगे।
कब लागू होगा नया नियम?
अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो इसी साल से बैंक कर्मचारियों को हर शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलने लगेगी। इसके बाद बैंक केवल Monday to Friday खुलेंगे और शनिवार-रविवार पूरी तरह बंद रहेंगे।