बागबेड़ा में बाढ़ पीड़ितों को मिला राहत, टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कराया कच्चा खाद्य सामग्री का वितरण

SHARE:

बागबेड़ा (पूर्वी सिंहभूम), 30 जुलाई 2025 —
बागबेड़ा क्षेत्र में हाल की बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों परिवारों के बीच बीते तीन दिनों से सुखा कच्चा खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। यह राहत कार्य पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के प्रयास और टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से संभव हो सका है।

18 किलो का राहत पैकेट

टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक परिवार को 18 किलो का खाद्य राहत पैकेट प्रदान किया गया, जिसमें शामिल थे:

चावल, दाल, आलू, प्याज

सरसों तेल, चायपत्ती, सुखा दूध

सत्तू, चूड़ा, चीनी आदि


इन राहत पैकेटों को बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर 1, 2, 3, बड़ौदा घाट और सीपी टोला जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की पहचान कर वितरित किया गया।

संस्थागत सहयोग और धन्यवाद

पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि इस राहत कार्य के लिए उन्होंने टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ श्री सौरभ राय एवं इंपैक्ट क्लस्टर हेड श्री केशव कुमार रंजन से संपर्क किया था। उनके सकारात्मक रुख और संवेदनशीलता के कारण यह सहायता बागबेड़ा क्षेत्र तक पहुंच पाई।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने टाटा स्टील फाउंडेशन की इस जनसेवी पहल के लिए आभार व्यक्त किया है।

सहभागिता से बना सम्भव

इस राहत वितरण में कई लोगों का सक्रिय सहयोग रहा:

उप मुखिया: मुकेश सिंह

पंचायत समिति सदस्य: सुशील यादव

पूर्व मुखिया: कुमोद यादव

टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से: डी मंजू, लक्ष्मी, रंजन पटनायक, रामा लक्ष्मी, अनिल कुमार, संजय सिंह, तुराम पूर्ति, धर्मेंद्र


पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि, “जब प्रशासनिक सहायता देर से आती है, तब जनसहयोग और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी ही असली राहत बनती है। हम बाढ़ पीड़ितों के साथ हर मोर्चे पर खड़े हैं।”


Leave a Comment