Jamshedpur : बागबेड़ा रजक समाज के तत्वावधान में सोमवार को पंचायत भवन के समीप धोबी घाट परिसर में पारंपरिक आषाढ़ी पूजा का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। समाज के सदस्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सातों देवियों एवं भैरव बाबा से देश, राज्य और समाज की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। साथ ही वर्षा के देवता इंद्र भगवान से अच्छी वर्षा के लिए आशीर्वाद भी मांगा गया।
पूजा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता उपस्थित रहे। समाज की ओर से उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रजक समाज द्वारा परंपरा और आस्था से जुड़े आयोजन की सराहना की तथा समाज में एकता और जागरूकता बनाए रखने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने धोबी घाट परिसर के सुंदरीकरण हेतु हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में समाज के प्रमुख सदस्य धर्मेंद्र रजक, रामजी रजक, विनोद कुमार रजक, मनोज रजक, राजकुमार रजक, हेमंत रजक, पप्पू रजक, बसंत रजक सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे। पूरे आयोजन ने समाज में सामूहिकता, आस्था और संस्कृति के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। रजक समाज के इस सांस्कृतिक आयोजन ने क्षेत्र में आपसी सहयोग, परंपरा और सामाजिक चेतना के उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।
