Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।

SHARE:

Jamshedpur:  गर्मी की तपिश से झुलसते बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर 3 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जब हैंडपंप सूख गया और मोटर ने भी साथ छोड़ दिया, तो बच्चे और शिक्षक दोनों पीने के पानी के लिए परेशान थे। उप मुखिया मुकेश सिंह और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने स्थिति को देखते हुए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह से मदद की गुहार लगाई। उनका निजी पानी टैंकर तुरंत स्कूल पहुँचा और बड़ी ड्रॉम‑बाल्टियों में शुद्ध पेयजल भरते ही कक्षाओं में रौनक लौट आई।

पूरे गर्मी मौसम तक निःशुल्क जल आपूर्ति का वादा

राजकुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि पूरे ग्रीष्मकाल में प्रतिदिन टैंकर भेजा जाएगा, ताकि न तो बच्चों को और न ही शिक्षकों को प्यास या अन्य दैनिक कार्यों के लिए पानी की किल्लत झेलनी पड़े।

बच्चों की पढ़ाई में बाधा न आए

उप मुखिया मुकेश सिंह और समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त बयान में कहा, “पानी के साथ‑साथ हम पाठन‑पाठन से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई निर्बाध जारी रहे।”

शौच के लिए घर लौटने को मजबूर बच्चे

हैंडपंप के सूख जाने से शौचालयों में भी पानी नहीं था, जिससे कई छात्र‑छात्राओं को शौच के लिए घर लौटना पड़ रहा था। इतनी भीषण गर्मी में यह समस्या और गंभीर हो गई थी। निजी टैंकर की पहल ने इस गम्भीर संकट को काफी हद तक कम कर दिया है।

पंचायत क्षेत्र में अन्य जलसेवा केंद्र

इसी टैंकर से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पोस्तो नगर साईं मंदिर के पास और बागबेड़ा मध्य पंचायत के शिव मंदिर के समीप भी निःशुल्क शुद्ध पानी वितरित किया गया।

सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति

जल वितरण के दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, मुखिया उमा मुंडा, मुखिया प्रतिनिधि के.डी. मुंडा और वार्ड सदस्य शैल देवी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को जन‑सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण बताया।

पानी न होने के कारण विद्यालय की हालत



Leave a Comment