पंचायत प्रतिनिधियों ने सौंपा मांग पत्र
Jamshedpur: गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच बागबेड़ा कॉलोनी और आसपास के पंचायत क्षेत्रों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जुस्को (यूटिलिटी सर्विस कंपनी लिमिटेड) और तारापुर एंड कंपनी के अधिकारियों को जल संकट समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा।
जलापूर्ति योजनाओं में देरी बनी समस्या
मांग पत्र में बताया गया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य अब तक अधूरा है। इस वजह से गर्मियों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। भूजल स्तर 700 फीट नीचे जाने के कारण हैंडपंप और जलमीनार बेकार पड़े हैं, वहीं कई जगह बोरिंग भी फेल हो चुके हैं। मजबूरन लोग पानी खरीदकर पीने को विवश हैं।
पानी टैंकर ही एकमात्र समाधान
पंचायत प्रतिनिधियों ने जल संकट को देखते हुए टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके।
अधिकारियों का आश्वासन: जल्द होगी कार्रवाई
अवर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, जुस्को और तारापुर एंड कंपनी को पत्र भेजकर जल्द से जल्द पानी टैंकरों से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी सुधीर दुबे, राकेश सिंह और संजय कुमार महतो सहित कई लोग मौजूद रहे।
