बागबेड़ा में पानी वितरण के दौरान विवाद, एक घायल, सुबोध झा ने जिला प्रशासन से की निगरानी की मांग

जमशेदपुर, बागबेड़ा: बागबेड़ा क्षेत्र में पानी संकट के समाधान के लिए टैंकरों से जल आपूर्ति के दौरान मंगलवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पाइप पकड़ने को लेकर स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया और एक अन्य घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है और आगे इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए जिला प्रशासन को पानी वितरण की प्रक्रिया को अपनी निगरानी में लेना चाहिए।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर विभिन्न कंपनियों और समाजसेवियों के सहयोग से टैंकरों की व्यवस्था की गई है, जिससे समिति और जिला परिषद के सदस्यों की निगरानी में 5 अप्रैल से पानी वितरण सुचारू रूप से चल रहा था। इससे पहले सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से 28 फरवरी से ही क्षेत्र में जल आपूर्ति शुरू की गई थी।

सुबोध झा ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और जलस्तर 500 फीट से नीचे चले जाने के कारण बागबेड़ा क्षेत्र के सभी चापाकल और मोटर पंप बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इसी के विरोध में 3 अप्रैल को समिति ने ग्रामवासियों के साथ उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था।

फिलहाल टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस (जुस्को) के दो टैंकर, टाटा पावर, तारापुर कंपनी और समाजसेवी राजकुमार सिंह के सहयोग से कुल मिलाकर प्रतिदिन दर्जनों ट्रिप में पानी का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बड़ी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, कविता परमार और पूर्णिमा मलिक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।सुबोध झा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आने वाले समय में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन स्वयं पानी वितरण की जिम्मेदारी ले और सुनिश्चित करे कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हो|