जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत क्षेत्र की जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने शनिवार को उपायुक्त के. सत्यार्थी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
सुनील गुप्ता ने डीसी को अवगत कराया कि पंचायत समिति की विभागीय मासिक बैठक में उठाए गए सवालों पर कार्रवाई नहीं हो रही और न ही सवालों का लिखित जवाब मिल रहा है। पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य अधूरा है। इसके अलावा पंचायत भवन जर्जर स्थिति में खंडहर बन चुका है और मुख्यमंत्री ज्ञान केंद्र अब तक नहीं खोला गया है।
गुप्ता ने यह भी बताया कि पंचायत क्षेत्र में स्थाई कचरा निस्तारण के लिए ग्राम सभा नहीं की गई है, न ही कार्यकारिणी और ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठक हो रही है। वहीं, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग और मैया योजना का लाभ भी नियमित रूप से लाभुकों के खातों में नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।
डीसी के. सत्यार्थी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मांग पत्र की प्रतियां संबंधित विभागों को भेजी जाएंगी और जल्द ही समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे
