जनता की पुरानी मांग पर उठी आवाज, विधायक का किया गया सम्मान
Jamshedpur: बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा निस्तारण स्थल की लंबे समय से चली आ रही मांग को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने पर पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार को सम्मानित किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई वर्षों से इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन समाधान नहीं निकला। मुख्य सड़क और चौक-चौराहों पर कचरे के ढेर से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। अब जब विधायक ने इस विषय को विधानसभा में उठाया है, तो क्षेत्रवासियों को समाधान की उम्मीद जगी है।
विधायक ने दिया आश्वासन, जनता के मुद्दों पर करेंगे लगातार काम
सम्मान समारोह के दौरान विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वे जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और उनके समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि बागबेड़ा की जनता को बेहतर स्वच्छता सुविधाएं मिले, इसके लिए वे हर जरूरी कदम उठाएंगे।
सम्मान समारोह में शामिल प्रमुख लोग
इस अवसर पर कई पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह और समाजसेवी भोला शामिल थे।
