Jamshedpur: जमशेदपुर के उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के आनंद नगर रोड नंबर 2 में नाला जाम की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं। जलभराव के कारण सड़क पर गंदगी और कचरे का ढेर लग गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
इस समस्या को देखते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उनके साथ पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
पंचायत प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण, समाधान की पहल
निरीक्षण के दौरान सरदार शैलेंद्र सिंह के आग्रह पर मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की सफाई न होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।
लोगों की समस्या सुनने के बाद सरदार शैलेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि वह वीडिओ सुमित प्रकाश से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने की पहल करेंगे।
नए नाली निर्माण की योजना बनेगी
मुखिया नीनु कुदादा ने भी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान जरूरी है। उन्होंने मुखिया निधि से नया नाली निर्माण कराने की योजना पर जोर दिया। इससे जलभराव की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो सकेगी।
समाजसेवियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान समाजसेवी अजय पांडे, गौतम पांडे समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर इस समस्या के समाधान की मांग की।
सरदार शैलेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को इस परेशानी से राहत मिल सके।
