बी.ए.सी.ई.टी. में दीक्षारंभ 2025 : नए छात्रों के लिए भव्य फ्रेशर्स वेलकम का शुभारंभ

SHARE:

जमशेदपुर, 4 सितम्बर 2025
बी. ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बी.ए.सी.ई.टी.), जमशेदपुर में वार्षिक फ्रेशर्स वेलकमदीक्षारंभ 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बी.ए.सी.ई.टी. के चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह, बिहार एसोसिएशन के महासचिव श्री सी. पी. एन. सिंह और प्राचार्य डॉ. एस. के. रॉय रहे।

मुख्य अतिथियों ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए अनुशासन, नवाचार और समर्पण की भावना से इंजीनियरिंग क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के पहले दिन छात्रों को प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं का भ्रमण कराया गया, जहाँ आधुनिक तकनीक और अधोसंरचना की झलक देखने को मिली।

दीक्षारंभ सप्ताह की विशेषताएँ
इस सप्ताह छात्रों के लिए शैक्षणिक, सांस्कृतिक और व्यक्तित्व विकास पर आधारित गतिविधियाँ होंगी—

योग सत्र

गाँव का भ्रमण एवं गालूडीह बैराज यात्रा

उद्यमिता पर विशेषज्ञ व्याख्यान (डॉ. एस. के. सिंह)

सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला

ऑटो क्लस्टर औद्योगिक भ्रमण

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं जियोलॉजिकल पार्क की सैर


छात्रों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को मंच देने वाले टैलेंट हंट और फैशन शो के साथ होगा।

बी.ए.सी.ई.टी. का यह “दीक्षारंभ सप्ताह” नए छात्रों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि उद्योग-परिचय, व्यक्तित्व संवर्धन और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम प्रदान करेगा।

Leave a Comment