पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप, विभागीय जांच भी शुरू
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर अपने आचरण और कार्यशैली से पुलिस विभाग की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप है। सरकार ने उनके खिलाफ विभागीय जांच की मंजूरी भी दे दी है।
डीएसपी पर क्या हैं आरोप?
डीएसपी प्रदीप कुमार पर एक औरंगाबाद निवासी युवक की पत्नी से रातभर फोन पर बातचीत करने और युवक पर पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाने के आरोप लगे हैं। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच टीम की अनुशंसा के आधार पर सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है।
सरकार के फैसले का क्या होगा असर?
प्रदीप कुमार के निलंबन के बाद झारखंड पुलिस में हलचल मच गई है। यह कार्रवाई विभाग में अनुशासनहीनता के खिलाफ सरकार के सख्त रुख को दर्शाती है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि भविष्य में भी किसी भी अधिकारी के अनुचित आचरण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
