री-टेंडर के बाद 79.60 लाख में हुआ सौदा
आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 22 स्थित अटल पार्क के संचालन का ठेका राजमणि इंटरप्राइजेज को मिल गया है। मंगलवार को हुए री-टेंडर में राजमणि इंटरप्राइजेज ने 79.60 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर अगले तीन वर्षों के लिए यह ठेका हासिल किया।
चार कंपनियों ने किया टेंडर में भाग
टेंडर प्रक्रिया में कुल चार कंपनियों ने भाग लिया—
ओम एंटरप्राइजेज: 79.55 लाख रुपये
जय माता दी: 79.15 लाख रुपये
सेवा सदन: 73.75 लाख रुपये
हालांकि, अंत में राजमणि इंटरप्राइजेज ने सबसे ऊंची बोली लगाकर यह टेंडर अपने नाम कर लिया।
पिछली बार 1.04 करोड़ में हुआ था ठेका, लेकिन…
इससे पहले हुए टेंडर में बीएम इंटरप्राइजेज ने 1.04 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई थी। लेकिन समय पर भुगतान न करने के कारण कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया और उस पर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद नगर निगम ने री-टेंडर जारी किया।
बुकिंग शुल्क और अन्य सुविधाएं
अटल पार्क में बुकिंग शुल्क इस प्रकार होगा—
एक फ्लोर: 15,000 रुपये + 18% जीएसटी + 1% लेबर सेस
दोनों फ्लोर: राशि होगी दोगुनी
इसके अलावा, पार्क में किचन और लॉन्ज की सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दी जाएगी।
मॉर्निंग वॉकर्स के लिए बड़ी राहत, नहीं लगेगा कोई शुल्क
राजमणि इंटरप्राइजेज के ओनर मनमोहन सिंह ने घोषणा की है कि मॉर्निंग वॉकर्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही, अटल पार्क को आम जनता के लिए खुला रखा जाएगा, जिससे लोग बिना किसी रोक-टोक के इसका आनंद ले सकें।
