चाकुलिया/23 जुलाई 2025:
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा – चाकुलिया प्रखंड कमिटी की ओर से आज बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार महान्ती को एक मांग पत्र सौंपा गया। यह मांग पत्र आगामी विधानसभा सत्र के दौरान 4 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित विधानसभा घेराव आंदोलन को लेकर सौंपा गया, जिसमें शिक्षकों ने “समान कार्य के लिए समान वेतन” की अपनी वर्षों पुरानी मांग को दोहराया।
मांग पत्र का मुख्य उद्देश्य:
सहायक शिक्षकों ने विधायक को अवगत कराया कि राज्य में उन्हें स्थायी शिक्षकों के समान कार्य करने के बावजूद वेतन और सुविधाएं समान रूप से नहीं मिलती हैं। यह न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षक समुदाय के मनोबल को भी प्रभावित करता है।उन्होंने कहा कि सरकार यदि अब भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे आगामी विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी रांची में जोरदार प्रदर्शन और घेराव करेंगे।
विधायक समीर महान्ती का आश्वासन:
विधायक समीर कुमार महान्ती ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि:आपका मामला पूरी तरह से न्यायोचित है और मैं इसे विधानसभा सत्र के दौरान प्रभावशाली तरीके से उठाने का भरोसा देता हूं। सरकार को शिक्षकों की मेहनत और योगदान का सम्मान करना चाहिए।”
मौके पर उपस्थित शिक्षक नेता:
इस अवसर पर संघर्ष मोर्चा की जिला और प्रखंड इकाई के कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
जिला सचिव: गोविन्द गोप प्रखंड अध्यक्ष: पूर्ण चन्द्र हांसदा शिवशंकर गिरी अनुप महतो लोकेश साधु स्वप्न महतो बरेन मुंडा दिनेश महतो आशिष साउ अनिता बेरा पायो हेम्ब्रम हरेकृष्ण महतो दिलीप सिंह भीमचरण हांसदा बांदुआ हेम्ब्रम खेला मुर्मु रूपश्री महान्ती
सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन की पृष्ठभूमि:
झारखंड के सहायक शिक्षक पिछले कई वर्षों से समान वेतन, स्थायीकरण, सामाजिक सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। वे मानते हैं कि जब वे भी वही कार्य करते हैं जो स्थायी शिक्षक करते हैं, तो उन्हें उसी के अनुरूप वेतन और सम्मान मिलना चाहिए।